agneepath स्कीम में देश युवाओ को मोका मिलेगा जिससे देश की सेना और मजबूत रहेगी agneepath scheme
agneepath scheme:-आज हम एक नयी योजना के बारे में पड़ेगे इस योजना का नाम है अग्निपथ योजना इस योजना से देश के अनेक युवा लोगो को लाभ मिलेगा जिनकी उम्र 17.5 से 21 वर्ष होगी वो ही लाभ ले सकते हे
केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है agneepath scheme
भर्ती शुरू होने की जानकारी कहां मिलेगी या फिर इसके लिए अप्लाई कैसे करना है? आवेदन के लिए पात्रता क्या होगी?
अग्निपथ योजना क्या है what is Agneepath yojana
table of Contents
कम समय के लिए सेना सेवा योजना है यह आर्म्ड फोर्सेज के लिए एक अखिल भारतीय शॉर्ट टर्म सेवा युवा भर्ती स्कीम है। अग्निवीर के रूप में भर्ती किए जाने वाले जवानों की तैनाती रेगिस्तान, पहाड़, भूमि, समुद्र या हवा में की जाएगी। इस योजना को देश भर में एक बड़े स्तर पर उतरा जायेगा agneepath scheme
योजना का नाम | अगनिपथ स्कीम |
कितने साल के लिए | 4 साल के लिए |
आयु सीमा | 17.5 से 21 |
शिक्षा | 12 पास |
सैलेरी | पहले साल सालाना 4.७६ लाख तथा चोथे साल सालाना 6.92 लाख |
सेवा निधि पकेज | 11.7 लाख |
हर साल भर्ती | 45000 हजार |
अग्निपथ स्कीम के तहत पात्र eligibility for agnipath scheme
देश युवाओ के लिए हे इस योजना के लिए पात्र होने की आयु सीमा 17.5-21 साल है। 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते है फिलहाल अभी महिला उम्मीदवार apply नहीं कर सकती है लेकिन भविष्य में महिलाओं को भी इस स्कीम में शामिल किया जाएगा।
अग्निपथ स्कीम में कितने साल सेवा देनी है how many year agneepath yojana
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले जवान को सेना में 4 साल तक सेवा देनी होगी। इन चार सालों में से 6 महीने सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद युवा देश सेवा कर सके |
अगनिपथ योजना का प्रमुख उद्देश्य aim of Agnipath yojana
4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाध्यक्षों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस योजना का ऐलान किया है। पहली भर्ती रैली 90 दिनों में होगी। डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स की तरफ से तैयार की गई अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम को पहले ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ नाम दिया गया था।
agneepath scheme
इस स्कीम के तहत शॉर्ट-टर्म के लिए ज्यादा सैनिकों की भर्ती की जाएगी। विभाग ही इसको लागू भी करेगा। सरकार ने अपने खर्चों में कटौती के लिए और डिफेंस फोर्स में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए इस स्कीम को पेश किया है।
agneepath scheme
अग्निवीरों का वेतन salary of agniveer
जॉइनिंग के पहले साल में अग्निवीरों को 4.76 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा। वहीं 4 साल का कार्यकाल खत्म होने तक इसे 6.92 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। यानी अग्निवीरों को हर महीने 30 हजार से 40 हजार सैलरी मिलेगी। इसके अलावा तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल, भत्ता मिलेगा। वहीं सरकार 44 लाख का बीमा भी कराएगी
और भी योजना पड़े — उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थाई
4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थाई नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। सेना के अधिकारी अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्थाई करने पर विचार करेंगे। 25% ‘अग्निवीरों’ को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा
4 साल बाद रिटायर हुए अग्निवीरों की सुविधाएं
सेना से रिटायर होने वाले 75% अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। यह 11-12 लाख रुपए का पैकेज आंशिक तौर पर अग्निवीरों के ही मंथली कंट्रीब्यूशन से फंड किया जाएगा। इसके अलावा उनको मिले स्किल सर्टिफिकेट और बैंक लोन के जरिए उन्हें दूसरा करियर शुरू करने में मदद की जाएगी
agneepath scheme
अग्निपथ स्कीम के तहत हर साल युवाओं की भर्ती
अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा।
agneepath scheme
अग्निपथ योजना भर्ती के लिए आवेदन
इस स्कीम के तहत आने वाली वैकेंसी की जानकारी आर्म्ड फोर्सेस से संबंधित वेबसाइट्स पर मिल जाएगी। जिससे आप online कर सकते है
joinindianarmy.nic.in
joinindiannavy.gov.in
Careerindianairforce.cdac.in
Q$A
Q- अग्नि पथ योजना क्या है ?
A – शार्ट टर्म सेवा युवा भर्ती स्कीम
Q- agneepath स्कीम कितने साल के लिए है
A- ये स्कीम 4 साल के लिए है
Q- हर साल कितनी भर्ती निकलेगी
A- हर साल 45000 हजार vacancy आएगी
Q- 45000 हजार में से कितने स्थायी रहगे
A- केवल 25 प्रतिशत