आज हम जानेगे past continuous tense के बारे में detail में पहचान, उदाहरण , नियम के साथ पूरी जानकारी विस्तार से .example for past continuous tense
Past continuous tense की पहचान
table of Contents
पहचान- किसी tense के वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते है उसे ही past continuous tense कहते है , जैसे – राम घूम रहा था, सीता नाच रही थी , मै घूम रहा था . example for past continuous tense
- इस काल के वाक्यों से प्रकट होता है कि भूतकाल में कार्य जारी था और समाप्त नहीं हुआ था .
- इस काल के वाक्यों में कार्य होते रहने की अवधि या समय बिंदु नहीं दिया जाता है
प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बटा होता है जो निम्न है
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
- Negative interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
please this article share on social media.example for past continuous tense
Past continuous Affirmative Sentense
verb stracture-
[ Subject + was/were + verb 1st form + ing + object .]
नियम 1–I, she, he, it तथा singular nouns (एक वचन के subject ) के साथ ‘was’ लगाकर मुख्य क्रिया के अंत में ‘ing’ का प्रयोग करते है .
2- we, you, they तथा plural nouns ( बहुवचन के subject ) के साथ ‘WERE’ लगाकर मुख्य क्रिया के अंत में ‘ing’ जोड़ते है . example for past continuous tense
उदाहरण –
तुम रात के समय इतिहास याद कर रहे थे .
You were learning history at night.
मै काल यात्रा पर जा रहा था .
I were going on a journey yesterday.
वे अपने भाइयो को पीट रहे थे .
They were beating their brothers.
लोग स्टेज पर नाच रहे थे .
People were dancing on the stage.
वह पत्र लिख रही थी .
She was writing a letter .
मै घूमने जा रहा था .
I was going for a walk .
राम धोका दे रहा था .
Ram was cheating.
तोता छत पर रो रहा था .
Parrot was crying on the roof.
नल दिखने में अच्छा लग रहा है .
Tap was looking good.
मै तुमसे मिलने को पागल हो रहा था .
I was craving to meet you .
और भी पड़े क्लिक करे –past indefinite tense
Past continuous negative sentences;-
Verb stracture-
[ subject + was/were + not +/ verb 1st form + ing + object .]
नियम – Negative sentense में सहायक क्रिया (was, were ) और मुख्य क्रिया (main verb ) के बीच में ‘Not’ लगाते है .
उदाहरण –
पुलिसकर्मी चोरो के पीछे दोड़ नहीं रहे है .
The policeman were not running after the thieves .
ये लड़किया कक्षा में शोर नहीं मचा रही थी .
These girls were not making a noice in the class.
राम घूमने नहीं जा रहा था .
Ram was not going for a walk .
He was not thinking about you .
प्रिय मेरे दिल को समझ नहीं रही थी .
Priya was not understanding my feeling.
Past continuous interrogative sentance-
Verb stracture-
[ WH family + was/were + subject + verb 1st form + ing + object ?]
नियम 1– यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में सर्वप्रथम ‘क्या‘ है तो क्या के लिए what का प्रयोग नहीं करते, बल्कि सहायक क्रिया was, were, को subject से पहले लिखते है .
2 – यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में कोई प्रश्नसूचक शब्द वाक्य के बीच में है, तो प्रश्नसूचक शब्दों की अंग्रेज़ी लिखकर वाक्य के Subject के अनुसार सहायक क्रिया was, were का प्रयोग करते है . example for past continuous tense
3– यदि प्रश्नसूचक शब्द ‘कौन’ हो, तो who का प्रयोग करके सहायक क्रिया लिखकर मुख्य क्रिया की first form में ‘ing’ जोड़ते है .
4– वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते है . example for past continuous tense
उदाहरण –
क्या ये लडके कल अपने कपडे धो रहे थे ?
Were these boys washing their clothes yesterday?
तुम कल क्या खा रहे थे ?
What were you eating yesterday?
हरि कल अपने भाई के साथ कहा जा रहा था ?
Where was hari going with his brother yesterday ?
तुम्हे कल कौन पीट रहा था ?
Who was beating you yesterday?
राम कहा जा रहा था ?
Where was Ram going ?
वह क्या कर रही थी ?
What was she doing ?
क्या लोग स्टेज पर नाच रहे थे ?
Were People dancing on the stage?
वे कल क्रिकेट क्यों खेल रहे थे ?
Why were they playing cricket yesterday ?
मै और तुम किसके साथ खेल रहे थे ?
With whom were I and you playing ?
हमारी आंखे उसे क्यो देख रही है ?
Why were Our eyes searching him ?
Past continuous negative interrogative sentance-
Verb stracture –
[ WH family + was/ were + subject + not + verb 1st form + ing + object ?]
नियम – यदि प्रश्नवाचक वाक्य negative है तो मुख्य क्रिया से पहले ‘not’ लगाते है
वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते है example for past continuous tense
उदाहरण –
वे कल क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे थे ?
Why were they not playing cricket yesterday ?
मम्मी क्यों नहीं डांट रही थी ?
Why was Mom not scolding/
क्या वह घूमने नहीं जा रहा था ?
Was he not going for a walk ?
क्या ख़ुशी नहीं लिख रही थी ?
Was khushi not writing?
क्या ये लडकिया कल अपने कपडे नहीं धो रही थी ?
Were these girls not washing their clothes yesterday ?
और भी tense के बारे पड़े detail में क्लिक करे –
present perfect continuous tense
अगर हमारा article अच्छा लगे तो share जरूर करे और नए article के लिए comment जरूर करे regularhint.com की तरफ से thanks .example for past continuous tense