आज हम जानेगे future continuous tense के बारे में detail में पहचान, उदाहरण , नियम के साथ पूरी जानकारी विस्तार से.future continuous tense hindi
Future continuous tense hindi ki pahchan
table of Contents
पहचान- किसी tense के वाक्यों के अंत में ‘रहा होगा, रही होगी, रहे होगे, रहे होंगे’ आदि शब्द आते है उसे ही future continuous tense कहते है future continuous tense hindi
जैसे– राम घूम रहा होगा, सीता नाच रही होगी, लोग घूम रहे होगे .
इस tense के वाक्यों से ज्ञात होता है कि भविष्य में कोई कार्य जारी रहेगा और पूरा नहीं होगा |
प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बटा होता है जो निम्न है
future continuous tense hindi
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
- Negative interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य
Future continuous Affirmative Sentense
Verb Stracture–
[ Subject + will be + verb 1st form + ing + object .]
नियम- इस tense में subject चाहे singular या फिर plural सहायक क्रिया में ‘will be‘ का प्रयोग होता है और मुख्य क्रिया की ‘first form’ में ‘ing’ लगाते है .
उदाहरण –
तुम कल इस समय अपना पाठ याद कर रहे होगे .
You will be learning your lesson at this time tomorrow .
कल इस समय वर्षा हो रही होगी .
It will be raining at this time tomorrow .
राम घूमने जा रहा होगा .
Ram will be going for a walk.
वह घूम रहा होगा .
He will be walking .
वह प्रतियोगिता में नाच रही होगी .
She will be dancing in the comptition.
बच्चा झत पर रो रहा होगा .
Child will be weeping on the roof .
इस वक्त वो पढ रहा होगा .
He will be studying at this time .
कारपेंटर फर्नीचर बना रहा होगा .
The carpenter will be making furniture .
सुनार कड़ी महानत कर रहा होगा .
The goldsmith will be working hard .
प्यासा हिरन पानी पी रहा होगा .
A thirsty stag will be drinking water.
future continuous tense hindi
Future continuous negative sentences
Verb Stracture –
[ subject + will not be + verb 1st form + ing + object .]
नियम – Negative sentence में सहायक ‘will’ के बाद not और उसके बाद be का प्रयोग करते है उसके बाद मुख्य क्रिया की 1st form में ing का प्रयोग करते है future continuous tense hindi
उदाहरण –
वो सो नहीं रहा होगा .
He will not be sleeping .
पापा इस समय अखबार नहीं पढ रहे होगे .
Dad will not be reading newspaper right now .
वह इस वक्त नहीं खेल रही होगी .
She will not be playing at this moment.
कल मोर छत पर नहीं नाच रहे होगे.
The peacocks will not be dancing on the roof tomorrow .
हम अपनी पुस्तके रात को नहीं पढ रहे होगे .
We will not be reading our looks at night.
Future continuous interrogative sentance
Verb Stractrure –
[ WH family + will + subject + be + verb 1st form + ing + object ?]
नियम 1 – यदि प्रश्नवाचक वाक्यों के आरम्भ में ‘क्या’ है , तो क्या के लिए what का प्रयोग नहीं होगा , बल्कि सहायता क्रिया ‘will‘ वाक्य में सर्वप्रथम लिखते है
2- यदि वाक्य में प्रश्नसूचक शब्द ( क्या, कहाँ. कब, कैसे, आदि ) वाक्य के बीच में हो , तो इन शब्दों की अंग्रेज़ी लिखकर सहायक क्रिया ‘will‘ करते है
3- वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है .
उदाहरण –
राम कहाँ सो रहा होगा ?
Where will Ram be sleeping ?
क्या वह घूम रहा होगा ?
Will he be walking ?
वो कुत्ते को क्या खिला रही होगी ?
What will she be feeding the dog ?
क्या तुम बाज़ार से कुल्हाड़ी खरीद रहे होगे ?
Will you be buying an axe from the market ?
वे कल क्या कर रहे होगे ?
What will they be doing tomorrow ?
तुम्हारे मित्र कल क्रिकेट क्यों खेल रहे होगे ?
Why will your friends be playing cricket tomorrow ?
वह कल इस समय हॉल में क्यों रो रहा होगा ?
Why will he be crying in the hall at this time tomorrow /
क्या अगले महीने भरी बारिश होगी ?
Will it be raining heavily next month ?
आप पत्र क्यों लिख रहे होगे ?
Why will you be writing a letter ?
टेलीविजन पर क्या दिखाया जायेगा ?
What will be screening on the television ?
और भी tense जाने -click करे
future continuous tense hindi
Future continuous negative interrogative sentance
Verb Stracture-
[ WH family + will + subject + not + be + verb 1st form + ing + object ?]
नियम – यदि प्रश्नवाचक वाक्य negative भी हों , तो ‘be’ से पहले not लगाते है .
वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है
उदाहरण –
क्या राम मार्किट नहीं जा रहा होगा ?
Will Ram not be going to market ?
क्या बच्चे हल्ला नहीं मचा रहे होगे ?
Will children not be making a noise ?
क्या मै सो नहीं रहा हूँगा उस वक्त ?
Will I not be sleeping at that time ?
तुम्हारे मित्र कल क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहें होगे ?
Why will your friends not be playing cricket tomorrow ?
तुम एक क्यों नहीं लिख रहे होगे ?
Why will you not be writing a letter ?
और भी tense के बारे में जाने click करे =
अगर हमारा article अच्छा लगे तो share जरूर kare और किसी topic पर article लिखने के लिए कमेंट जरूर करे regularhint.com की तरफ से thanks. future continuous tense hindi