आज हम जानेगे future indefinite tense के बारे में उसकी पहचान और उदाहरण और step by step नियन जानेगे future indefinite tense in hindi
table of Contents
Future indefinite tense ki pahchan
पहचान:- इस tense से ज्ञात है कि कार्य भविष्य में होगा | किसी tense के वाक्यों के अंत में गा, गी, गे, आदि शब्द आते है . उसे ही future indefinite tense कहते है future indefinite tense in hindi
जैसे – राम घूमने जायेगा , सीता नाचेगी, लोग घूमेगे |
प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बाते होते है जो निम्न है
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
- Negative Inrerrogative sentence ( नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य
1.Future Indefinite Affirmative Sentense
future indefinite tense in hindi
Verb stracture:-
[ Subject + will + verb 1st form + object. ]
नियम – subject अगर singular या फिर plural हो ( he she it I we you they ) सभी में ‘will‘ का ही प्रयोग होता है उसके main verb में 1st form का प्रयोग होता है
आने वाले ‘कल’ के लिए tomorrow का प्रयोग करते है
उदाहरण-
मै कल तुम्हारे साथ मेरठ जाऊँगा.
I will go to meerut with you tomorrow.
तुम आज गंगा में स्नान करोगे.
You will bathe in the ganga today.
मै आज इस पुस्तक को अवश्य पडूँगा.
I will read this book today.
वे हमारी आज्ञा अवश्य मानेगे .
They will obey us.
राम तुमसे मिलेगा .
Ram will meet you .
लोग घूमने जायेंगे .
People will go for a walk .
वह तुम्हे कॉल करेगी .
He will call you.
मै पढूगा.
I will study.
वो अपने सपने को साकार करेगा.
He will fulfill his dreams.
हम तुम्हारे साथ घूमने जायेंगे.
We will go for a walk with you.
2.Past indefinite negative sentences
Verb Stracture-
[ Subject + will not + verb 1st form + object .]
नियम – negative sentence में will के बाद ‘Not’ लगाकर मुख्य क्रिया की first form लिखते है .
इस tense में will का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह है और मुख्य क्रिया की 1st form का प्रयोग not, never के बाद होता है
उदाहरण-
वे इस वर्ष तुम्हारी सहायता नहीं करेंगे .
They will not help you this year.
हम तुम्हारे साथ प्रदर्शनी नहीं देखेगे.
We will not visit the exhibition with you.
राम तुमसे नहीं मिलेगा .
Ram will not meet you .
लोग घूमने नहीं जायेंगे .
People will not go for a walk.
वह तुम्हे कॉल नहीं करेंगी.
She will not call you.
3.Future indefinite interrogative sentance
Verb Stracture-
[ WH family + will + subject + verb 1st form + object ?]
नियम 1 – प्रश्नवाचक वाक्य में सर्वप्रथम ‘क्या‘ के लिए what का प्रयोग नहीं करते , बल्कि ऐसे वाक्यों में subject से पहले सहायक क्रिया will का प्रयोग करते है उसके बाद subject लिखते है उसके बाद मुख्य क्रिया की first form लिखते है future indefinite tense in hindi
2– यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में प्रश्नसूचक शब्द ( जैसे – कब, कोन, कैसे, कहाँ, क्या आदि ) वाक्य के बीच में है , तो सर्वप्रथम इन शब्दों की अंग्रेज़ी लिखकर सहायक क्रिया ‘Will‘ लगाते है ,future indefinite tense in hindi
3– वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है . future indefinite tense in hindi
उदाहरण-
क्या तुम आज अपनी माताजी को एक पत्र लिखोगे ?
Will you write a letter to your mother today ?
तुम आज क्या खाओगे ?
What will you eat today ?
क्या तुम आज मोहन की सहायता करोगे ?
Will you help mohan today ?
हरि की बहिन कल कहा जायेगी ?
Where will Hari’s sister go tomorrow ?
राम तुमसे कब मिलेगा ?
When will Ram meet you ?
लोग कहाँ जायेंगे ?
Where will people go ?
वह तुम्हे कॉल कैसे करेगी ?
How will she call you ?
तुम कब तक यहाँ ठहरोगे ?
Untill when will you stay here ?
कौन जायेगा ?
Who will go ?
क्या तुम मुझे याद दिलाओगे ?
Will you remind me?
और भी tense जाने –
past indefinite tense |
past continuous tense |
past perfect tense |
past perfect continuous tense |
4.Future indefinite negative interrogative sentance
Verb Stracture –
[ WH family + will + subject + not + verb 1st form + object ?]
नियम– यदि प्रश्नवाचक वाक्य negative है तो मुख्य क्रिया से पहले और subject के बाद Not या Never का प्रयोग करते है
नहीं के लिए Not कभी नहीं के लिए ‘never’ का प्रयोग करते है
प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है .future indefinite tense in hindi
उदाहरण –
राम तुमसे क्यों नहीं मिलेगा ?
Why will Ram not meet you ?
क्या लोग घूमने नहीं जायेगे ?
Will people not go for a walk ?
क्या वह तुम्हे कॉल नहीं करेगी ?
Will she not call you ?
क्या तुम आज मोहन की सहायता नहीं करोगे ?
Will you not help mohan today ?
मै आपके पास कब नहीं आऊंगा ?
When will I not come to you ?
future indefinite tense in hindi
click करे और tense जानने के लिए –
Present indefinite tense |
present continuous tense |
present perfect tense |
present perfect continuous tense |
past indefinite tense |
past continuous tense |
past perfect tense |
past perfect continuous tense |
अगर हमारा article अच्छा लगे तो share जरूर और किसी topic पर article लिखने के लिए कमेंट जरूर करे regularhint.com की तरफ से thanks. future continuous tense examples