Future perfect continuous tense in hindi | उदाहरण, पहचान, नियम के साथ | full detail

आज हम जानेगे future perfect continuous tense के बारे में विस्तार से उसकी पहचान के बारे में, और उसके उदाहरण और step by step नियम के बारे में फुल detail. future perfect continuous tense in hindi

 

Future perfect continuous tense ki pahachan

table of Contents

पहचान -किसी tense के वाक्यों के अंत में अथवा मुख्य क्रिया के साथ  रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे,आदि  का प्रयोग होता है विल्कुल वैसे ही जैसे Continuous tense में होता है , फर्क सिर्फ इतना है कि यहाँ पर समय के बारे में भी बताया जाता है उसे ही future perfect continuous tense कहते है

जैसे- श्याम 2 घंटे से घूम रहा है , कविता 5 दिन से नाच रही है , लोग 10 बजे से घूम रहे होंगे, आदि

इन tense में समय के बारे में बताये जाने पर Since और For का प्रयोग होता है , Since का प्रयोग निशिचत समय के लिए और For का प्रयोग अनिशिचत समय के लिए अर्थात (Duration) के लिए , कहाँ पर Since और कहाँ पर For का प्रयोग होगा, यह आपको आने वाले tense में पता चलेगा .

इस tense के वाक्यों से स्पष्ट होता है कि भविष्य में कार्य कुछ समय से जारी रहता रहेगा .

 

प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बटा होता है जो निम्न है

future perfect continuous tense in hindi

  • Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
  • Negative interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

 

Future perfect continuous Affirmative Sentense

Verb Stracture-

[ Subject + will have been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration .]

नियम-  प्रत्येक subject के साथ subject चाहे ‘Singular’ हो या ‘plural’ के साथ Will have been का प्रयोग करते है और मुख्य क्रिया की First form के साथ ‘ing’ का प्रयोग करते है
समय की अवधि के लिए For या Since का प्रयोग करते है
उदाहरण –
राम दो घंटे से खेल रहा होगा .
Ram will have been playing for two hours.
राम चार बजे से पढ रहा होगा .
Ram will have been studying since 4 o’clock .
तुम्हारे भाई दो घंटे से सड़क पर टहल रहे होगें .
Your brother will have been walking on the road for two hours .
हम इस नगर में कई सप्ताह से ठहर रहे होगे .
We will have been staying in this city for several weeks.
बच्चे सुबह से टी .वी देख रहे होगे .
Kids will have been watching TV since morning .

Future perfect continuous negative sentences

Verb Stracture-

[Subject + will not have been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration ]

नियम- इस tense के negative sentense में ‘will’ के बाद  ‘Not’ लगाते है उसके बाद have been लगाते है और क्रिया की first फॉर्म में ‘ing’ का प्रयोग करते है

उदाहरण –

राम दो घंटे से नहीं खेल रहा होगा .

Ram will not have been playing for two hours .

वह चार बजे से नहीं पढ रहा होगा .

He will not have been stuying since 4 o’clock .

मोहन दो घंटे से नहीं पढ रहा होगा .

Mohan will not have been reading for two hours.

रमेश कुछ समय से मैदान में नहीं दौड़ रहा होगा .

Ramesh will not have been running in the field for some time .

वह एक घंटे से हिंदी नहीं पढ रहा होगा .

He will not have been reading hindi for an hour .

 

future perfect continuous tense in hindi

और भी जाने टेंस click 

future indefinite tense

future continuous tense

future perfect tense

please share on social media,future perfect continuous tense in hindi

future perfect continuous tense in hindi

 

Future perfect continuous interrogative sentance

Verb Stracture

[ Wh family + will + subject + have been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration ?]

नियम 1 – प्रश्नवाचक वाक्यों में यदि ‘क्या’ सबसे पहले है तो ‘क्या’ के लिए ‘What‘ का प्रयोग नहीं करते , ऐसे वाक्यों में subject से पहले सहायक क्रिया ‘will‘ को लिखते है ,

2 – यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb  (will) subject से पहले आ जाती है और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है

3– प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते है

उदाहरण –

क्या राम दो घंटे से खेल रहा होगा ?.

Will Ram have been playing for 2 hours ?

क्या वह 4 बजे से पढ रहा होगा ?

Will he have been studying since 4 o’clock ?

क्या आप 3 साल से काम कर रहे होगे ?

will you have been working for 3 years?

हम शाम 4 बजे तक यात्रा क्यों कर रहे होगे ?

Why will we have been travelling till 4 P.M ?

क्या वह प्रतियोगिता में सुबह से नाच रही होगी ?

Will She have been dancing in the competition since morning ?

 

Future perfect continuous negative interrogative sentance

future perfect continuous tense in hindi

Verb Stracture

[ Wh family + will + subject + not + have been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration ?]

नियम- इस tense में अगर interrogative sentance Negative है तो subject के बाद ‘Not‘ का प्रयोग किया जाता है उसके बाद ‘have been’ का प्रयोग करते है क्रिया में first form के साथ ing प्रयोग करते है

प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते है

उदाहरण

ये लड़किया सुबह से गीत क्यों नहीं गा रही होगी ?

Why will these girls not have been singing songs till morning ?

क्या राम २ घंटे से खेल नहीं रहा होगा ?

Will Ram not have been playing for 2 hours ?

क्या वह 4 बजे से पढ नहीं रहा होगा ?

Will he not have been studying since 4 o’clock ?

क्या वो पढ नहीं रहा होगा जब से पापा गए ?

Will he not have been studying since dad left ?

वो कब से मेरा इंतजार नहीं कर रही होगी ?

Since when will he not have been waiting for me ?

 

future perfect continuous tense in hindi

 

और भी tense के बारे जाने click here  –

present indefinite tense

present continuous tense

present perfect tense

present perfect continuous tense

past indefinite tense

past continuous tense

past perfect tense

past perfect continuous tense

future indefinite tense

future continuous tense

future perfect tense

 

अगर हमारा article अच्छा लगा हो तो share जरूर करे और किसी topic पर article लिखने के लिए comment जरूर करे www.regularhint.com की तरफ से thanks.future perfect continuous tense in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!