उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2022 | MukhyaMantri Gramodyog Rojgar Yojana

आज जानेगे up ग्रामोद्योग रोजगार योजना के बारे जो up ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के लिए है mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री  ग्रामोद्योग रोजगार योजना :-  हम जानेगे एक और नयी योजना के बारे में जो उत्तर प्रदेश से है up के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शुरू की है इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना है इस योजना से  उत्तर प्रदेश के गांवों में रहने वाले युवा खुद रोजगार हासिल करके दूसरों को भी रोजगार दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें गांवों को छोड़कर शहरों की ओर पलायन भी नहीं करना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार का प्रयास है कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत एक वर्ष में 800 इकाइयां स्थापित की जाए। इनमें करीब 16 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने 2022-23 के बजट में भी इसके लिए प्रविधान किया है।mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की जानकारी knowledge of mukhyamantry gramodyog rajgar yojna 

table of Contents

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार जो राज्य में  शिक्षित लोग हे उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है उन्हें कुछ लोन के माध्यम से उन्हें खुद का व्यवसाय करवाना और दूसरो को भी रोजगार डेंस मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत रोजगार या व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक रुपये तक बैंक से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इस योजना का लाभ महिलाएं भी प्राप्त कर सकती हैं।

mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का प्रमुख उद्देश्य Aim of mukhyamantry gramodyog rajgar yojana 

इस योजन का मुख्य उद्देश्य ये है कि प्रदेश में बड़ती बेरोजगारी को दूर करना हे इस योजना तहत प्रदेश ग्रामीण युवा इस योजना के माध्यम से 10 लाख रुपये तक लोन लेकर कोई उद्योग चालु कर सकते हे और दूसरो को भी रोजगार दे सकते हैmukhyamantri gramodyog rojgar yojana

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से मिलने वाला लाभ Benifits of mukhyamantry gramodyog rojgar yojana 

  • मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से प्रदेश के ग्रामीण शिक्षित युवा स्वय रोजगार चालू करने के लिए बैंक से 10 लाख का लोन ले सकते है
  • पिछड़ा , अल्पसंख्यक एवं विकलांग लोगों को 0% ब्याज दर पर यह योजना उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुँचाने के लिए किया गया है।
  • स्वय का रोजगार चालू करने के लिए प्रदेश की महिला भी इस योजना का लाभ ले सकती हैयह योजना खास गरीब लोगो के लिए चालू की गयी है जिससे गरीब लोग भी आगे जा सके |
  • उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड एस जी एस वाई तथा शासन की अन्य योजना का लाभ पहुचने का काम कर रहा है
  • Ø आई टी आई पोलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार नागरिको को इस योजना का लाभ  मुख्य तोर पर प्रदान किया जायेगा 

    mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

    मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए पात्रता Eligibility of mukhyamantry gramodyog rajgar yojana 

    • इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए
    • आवेदन करने वाले की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए
    • मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का लाभ केवल बेरोजगार युवाओ को ही दिया जायेगा।
    • आई टी आई और पोलिटेक्निक संस्थानों से तकनीकि प्रशिक्षण कर चुके बेरोजगारों युवाओ को प्रथामिका दी जाएगी
    • इस योजना में 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति/ जनजाति / अन्य पिछड़ी जाति के युवाओ को शामिल किया जायेगा
    • यदि युवा ने कही काम किया हो उसके पास अनुभवी प्रणाम पत्र होना चाहिए
    • एस जी एस वाई और शासन के अन्तरगत ट्रेनिग प्राप्त कर चुके युवा भी इस योजना का लाभ ले सकते है

    मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए दस्तावेज document for mukhyamantry gramodyog rojgar yojana 

  • जाति प्रमाण पत्र
  • शेक्षिक योग्यता
  • आयु प्रमाण पत्र
  • नागरिक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • बैंक अकाउंट
  • किसी काम के अनुभव का प्रमाण पत्र
  • जहा पर व्यवसाय शुरू करना हे उस इकाई स्थान की प्रामाणित प्रमाण पत्र की कॉपी जो कि ग्राम प्रधान कार्यकारी अधिकारी सत्यापति होनी चाहिए mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिय how to apply for mukhyamantry gramodyog rojgar yojana 

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा , जिससे आपके सामने होम पेज ओपन होगा।

mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

ओपन पेज में आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे आपके सामने फिर नया पेज ओपन होगा। mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

इस पेज में आपको आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

इसमें पूछे गए सभी जानकारी को सही से भरना है और रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।

mukhyamantri swarojgar yojana online

उसके बाद आवेदक को लॉगिन करना है और कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा , इस प्रकार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

Contact us

  • उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड B,तिलक मार्ग , लखनऊ 226001
  • फोन 2208321/2208310/2208313/2207004
  • Fax: 0522-2208243
  • E-mail ; ceoupkvib@gmail.com
  • Website: www.upkvib.gov.in

और भी योजना देखे – 

pm कुसुम योजना 

सिंचाई पाइपलाइन योजना

nai roshani योजना 

अगर हमारे  द्वारा दी गयी जानकारी सही लगी हो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और आगे शेयर जरूर करे mukhyamantri gramodyog rojgar yojana

One thought on “उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2022 | MukhyaMantri Gramodyog Rojgar Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!