नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री का जीवन परिचय 2024 | narendra modi pm

 आज हम जानेगे मोदी जी के बारे में narendra modi pm

narendra modi prime minister

table of Contents

 narendra modi pm भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में वर्ष 2014 तथा 2019 के आम चुनाव बहुत विशेष रहे | इससे पूर्व के आम चुनाव शायद ही इससे अधिक दिलचस्प रहे हो , यह किस्सा है उस सपने का जो 21वी सदी का भारत देख रहा है. यह सपना है – एक खुशहाल और ताकतवर देश होने का, जो आर्थिक सामरिक रूप से भी सम्रध्द हो यही सपना पहली बार 66% से अधिक मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक खींच लाया और यह भी सिर्फ ‘एक ‘ नाम के सहारे, किसी एक व्यक्ति को लेकर ऐसी दीवानगी और जादू पहले कभी नहीं देखा गया और वह व्यक्ति है – नरेन्द्र मोदी narendra modi pm

narendra modi pm

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय  Narendra Modis biography

नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के एक छोटे से गाँव बडनगर में आर्थिक रूप से पिछडे हुए परिवार में हुआ, गरीबी में जीवन- यापन करने वाले मोदी के पिता दामोदरदास और माता हीराबेन ने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की होगी कि एक  दिन उनका यह बेटा देश का प्रधानमंत्री बनेगा, सामान्य बुध्दि के छात्र नरेन्द्र मोदी की बाद-विवाद, नाटक प्रतियोगिता व अभिनय में बेहद रूचि थी, पढाई.के साथ -साथ मोदी ने आठ वर्ष की आयु से ही रेलवे स्टेशन पर अपने पिताजी की चाय की दूकान पर हाथ बटाना आरम्भ कर दिया था, उसी समय राष्टीय स्वयसेवक संघ गुजरात में अपने पाँव पसार रहा था, तभी मोदी ने संघ की शाखा में जाना शुरू किया, इस  प्रकार से यहाँ मोदी के भावी राजनीतिक जीवन की नीव तेयार होने लगी | narendra modi pm

  17वर्ष की आयु में मोदी ने सन्यासी बननेकी इच्छा से घर और पढाई दोनों छोड़ दी, करीब दो साल तक हिमालय के अलग – अलग मठो में घूमने के बाद मोदी घर लोट आये और पुनः संघ से जुड़ गए संघ के नेता लक्ष्मणराव ईमानदार ने उनका राजनीतिक मार्गदर्शन  किया और पड़ने के लिए प्रेरित किया | narendra modi pm

नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
जन्म 17 सितम्बर 1950 वड़नगर,गुजरात , भारत
माता-पिता श्री दामोदर दास मूलचंद (पिता ),

हीराबेन मोदी (माता)

पत्नी श्रीमती जसोदा बेन चमनलाल
भाई सोभाभाई  मोदी ,अमृत मोदी , प्रलाद मोदी ,

पंकज मोदी

बहन वासंती
मोदी जी का कद 170 सेमी
राशी कन्या
राष्टीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
शेक्षिक सम्बध्दता दिल्ली यूनिवर्सिटी गुजरात
धर्म हिन्दू
प्रधानमंत्री पद 15वें  प्रधानमंत्री
शिक्षा एम् .ए. political
छवि इमानदार

 

अंतरराष्टीय पुरष्कार नरेन्द्र मोदी जी को international award to Narendra Modi

ग्लोबल ग्रीनकीपर अवार्ड     —  बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छ भारत के लिए

किंग हमाद अवार्ड ऑफ द रेनेसा   —  बहरीन देश ने

निशान इज्जुद्दीन                      —    मालदीव  देश ने

आर्डर ऑफ सेट एंडरस द एपोस्टल , आर्डर ऑफ जायद  — यूं.ए.ई

सियोल शांति पुरस्कार   —     दक्षिण कोरिया

चैम्पियन ऑफ द अर्थ   —    यूंएनईपी  

ग्रेंड कोलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन  —  फिलीस्तीन 

आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार  —  अफिगानिस्तान  

किंग अब्दुलाजीज साशा अवार्ड —   सऊदी अरब

narendra modi pm

narendra modi pm

 

नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक सफ़र political journey of Narendra Modi

वर्ष 1973 में राष्टीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले मोदी ने अपनी प्रतिमा और मेहनत के बल पर वर्ष 1987 में भारतीय जनता पार्टी BJP में जगह बना ली, इसके बाद मोदी ने पार्टी में अनेक उत्तरदायित्य को सफलतापूर्वक निभाते हुए निरंतर अपना कद बढाया, इसी का परिणाम है कि मोदी वर्ष 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद मई, 2014 तक इस पद पर बने रहे लोकतंत्र में इतने समय तक सत्ता में बने रहना लोगो का उन पर विश्वास प्रकट करता है नरेन्द्र मोदी के करियर में वर्ष 2002 बहुत महत्वपूर्ण है , इस वर्ष गुजरात में साम्प्रदायिक दंगे भड़क गए, जिनमे 2000 से अधिक लोग मरे गए और कई हजार व्यक्ति घायल हुए इन दंगो ने मोदी जी छवि को दागदार बना दिया, मोदी सरकार न केवल दंगो को प्रभावी तरीके से न रोक पाने के लिए आलोचना का शिकार हुई बल्कि उस पर दंगो को भड़काने का आरोप भी लगाया गया |narendra modi pm

click kare–  essay on my mother

essay on my hobby , essay on my friend 

मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी  Narendra Modi as  chief minister       

गुजरात में दंगे भड़कने के बाद मोदी पर चारो से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का दबाव बनने लगा, तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने भी मोदी को ‘राजधर्म ‘ का निर्वाह करने की नसीयत दी, लेकिन मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर बने रहे , वर्ष 2002 के दंगो ने मोदी के व्यक्तित्व को बदलकर रख दिया अबतक हिंदुत्ववादी छवि को लेकर आगे बढने वाले मोदी ने गुजरात दंगो के बाद अपना सारा ध्यान आर्थिक विकास पर केन्द्रित कर दिया जिसका परिणाम ये हुआ कि उनके नेतृत्व में वर्ष 2012-13 तक आते -आते गुजरात राज्य एक ब्रांड बन गया और मोदी के गुजरात विकास मॉडल की गूंज हर कही सुनाई देने लगी , मोदी को इसी विकास पुरुष की छवि ने वर्ष 2014 के आम चुनावो में विजय दिलाकर प्रधानमंत्री पद तक पंहुचा  दिया मोदीजी ने अपने प्रथम कार्यकाल में अपनी कर्मठता,कड़े निर्णय आदि के माध्यम से स्वयं को सिध्द किया पुनह 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार आम आदमी ने उनमे अपना विश्वास व्यक्त किया और वे लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भारत के प्रधानमंत्री बने , पिछड़ी जाति का एक चाय बेचने वाला लड़का भारत प्रधानमंत्री बना यह अपने आप में अद्भुत व बेमिसाल है | narendra modi pm

   श्री एच.डी.देवगोडा के बाद प्रधानमंत्री पद पर पहुचने वाले मोदी दूसरे अन्य पिछडे वर्ग के नेता है और ऐसे पहले सिटिंग मुख्यमंत्री है जिन्हें इस पद पर चुने जाने का अवसर मिला है narendra modi pm

   मोदी जी सोशल मीडिया पर सक्रीय Modi ji on social media and Narendra Modi on twitter

नरेन्द्र मोदी जनता से जुड़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग का सहारा लेते है नागरिको से लाइव चेट करने वाले भारतीय राजनेता होने का गोरव भी मोदी को ही मिला है यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर हमेसा सक्रिय रहते है जिसमे लोगो की प्रतिक्रियाऔ को जानते है और समय पर उनके समाधान का उचित प्रयास भी करते है उनकी लोकप्रिय का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है ट्विटर पर उनके 5करोड़ से अधिक फोलोवर्स है और वे विश्व के इसे चोथे राजनेता है जिनको ट्विटर पर सबसे ज्यादा अनुसरण किया जाता है

narendra modi pm

 प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी Narendra Modi as prime minister

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी तथा वर्ष 2019 में यह पूरा हो गया आज स्वच्छता जनआदोलन का रूप ले चुकी है वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी ने एतिहासिक जीत हासिल की है इसका कारण उनकी दूरादार्शिका और कल्याणकारी परियोजनाओ , राष्ट की सुरक्षा के लिए कडे निर्णय तुरंत,जनता के बीच विश्वास,गरीब व कमजोर वर्ग के प्रति उनकी सहिष्णुता इत्यादी रहा | narendra modi pm

        प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समावेस विकास प्राप्त करने हेतु प्रधानमंत्री जन धन योजना , प्रधानमंत्री आदर्श योजना , डिजिटल इंडिया , मेक in इंडिया , स्टार्ट अप योजना , स्टैंड अप योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , उज्जवाला योजना , बेटी बचाओ बेटी पदाओ योजना ,सुकन्या योजना इत्यादी परियोजनाओ को सफलतापूर्वक लागू किया उन्होंने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया नोटों का विमुद्रीकरण ,जी एस टी कानून , सुर्जीकल स्ट्राइक , बालाकोट में एयर स्ट्राइक , आदि के सन्दर्भ में कठोर व एतिहासिक निर्णय लिया , जिस कारण वे आज भी आम जनता की उम्मीदों की किरण बने हुए है narendra modi pm

narendra modi pm

      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में वैश्विक मंच पर भारत को भी अधिक प्रतिष्ठित किया है उन्होंने अपने नवीन द्रष्टिकोण से विदेश नीति को एक नवीन दिशा प्रदान की है इसकी शुरुआत उन्होंने प्रथम शपत ग्रहण समारोह में कर दी थी जब उन्होंने सार्क देशो के राष्ट प्रमुखों को आमत्रित किया दुसरे शपथ समारोह 2019 में भी उन्होंने पडोसी प्रथम की नीति का पालन करते हुए बिस्म्तेक सदस्य देशो के राष्ट प्रमुखों को आमत्रित किया | narendra modi pm 

      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इसे अंतर्राष्टीय व्यक्तित्व बन गये है जिनकी बातो को सभी प्रमुख देशो व वैश्विक मंचो पर गंभीरता से सुना कटा है , इनका प्रभावशाली व व्यक्तित्व का ग्राफ प्रतिदिन बढता जा रहा हैnarendra modi pm

 

 

4 thoughts on “नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री का जीवन परिचय 2024 | narendra modi pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!