Past indefinite tense hindi | उदाहरण, पहचान,नियम के साथ ,| full detail

आज हम जानेगे past indefinite tense के बारे में विस्तार से tense की पहचान , उदाहरण ,step by step नियम के बारे में full detail past indefinite tense hindi

Past indefinite tense hindi की पहचान 

Past Indefinite Tense से ज्ञात होता है कि कार्य समाप्त हो गया था | किसी tense के वाक्यों के अंत में ‘ था , थी , थे , या ,ये ,यी , ता था ,ती थी , सका , सकता था ‘ आदि शब्द आते है  उसे ही past indefinite tense कहते है . past indefinite tense hindi

जैसे- राम घूमने गया , सीता सोने लगी ,राम प्रतिदिन घूमने जाया करता था

प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बाते होते है जो निम्न है

  • Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
  • Negative Inrerrogative sentence ( नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य )

Past Indefinite Affirmative Sentense

Verb Stracture-

[ Subject + verb 2nd form + object .]

नियम – प्रत्येक subject के साथ क्रिया की 2nd  form आती है 

Subject चाहे singular हो या Plural, Rules एक जैसे है . past indefinite tense hindi

उदाहरण-

मैंने कल एक पत्र लिखा था .

I wrote a letter yesterday.

हरि ने कल अपने बड़े भाई को बुलाया था .

Hari called his elder brother yesterday.

उन्होंने कुछ पके आम खरीदे थे .

They bought some ripe mangoes.

राम के भाइयो ने नदी में स्नान किया .

Rama’s brothers bathed  in the river.

राम प्रतिदिन घूमने जाया करता था .

Ram went for a walk daily.

राम घूमने गया .

Ram went for a walk .

मैंने उसे प्यार किया .

I loved him.

उसने गलती की .

He made a mistake.

लोगो ने हमसे बात की .

People spoke with us.

हमने किया .

we did.

और भी जाने – Present indefinite tense 

please share my topic past indefinite tense hindi

Past indefinite negative sentences;-

Verb stracture-

[ Sub. + did not + verb 1st form + object.]

नियम 1 – जब वाक्य में ‘नहीं ‘ का प्रयोग हो , तो प्रत्येक कर्ता के साथ did not लगा कर क्रिया की 1st form लिखते है 

2- जब वाक्य में ‘कभी नहीं’ का प्रयोग हो , तो प्रत्येक कर्ता के साथ Never लगाकर क्रिया की 2nd form लिखते है , Never के साथ प्राय do, does , did आदि का प्रयोग नहीं करते है . किन्तु प्रश्नवाचक वाक्यों में never के साथ do , does ,did  का प्रयोग हो जाता है past indefinite tense in hindi to english

उदाहरण –

मैंने कल स्नान नहीं किया .

I did not bathe yesterday .

तुमने आज पुस्तक नहीं पड़ी.

You did not read the book today .

तुम्हारा भाई यहाँ कभी नहीं आया .

Your brother never came here.

उसने एक पत्र नहीं लिखा .

He did not write a letter .

मैंने उसे प्यार नहीं किया .

I did not love him .

past indefinite tense hindi

और भी जाने – present continuous tense 

Past indefinite interrogative sentance-

verb stracture-

[ WH family + did + Sub.+ verb  1st form + object  ? ]

नियम 1 – यदि प्रश्नवाचक वाक्यों के आरम्भ में ‘क्या ‘ शब्द सर्वप्रथम आ जाए , तो ‘क्या ‘ की अंग्रेज़ी के लिए what नहीं लिखते है . ‘क्या ‘ के लिए सहायक क्रिया did लगाकर कर्ता के पश्चात verb की 1st form लिखते है 

2 – यदि प्रश्नवाचक वाक्य के बीच में प्रश्नासूचक शब्द ( जैसे – कहाँ, कब , क्यों , क्या आदि ) हो . तो इन शब्दों की अंग्रेज़ी लिखकर did का प्रयोग करते है .

3 – यदि वाक्य में कोन या किसने का प्रयोग हो तो who वाक्य के आरम्भ में लिखकर verb की 2nd form का प्रयोग करते है .

4 – प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है past indefinite tense in hindi to english

उदाहरण – 

क्या तुम्हारे भाई ने यह प्रश्न हल किया था ?

Did your brother solve this question ?

क्या मोहन के भाई ने ये प्रश्न याद किये थे ?

Did mohan’s brother learn these question ?

तुम्हे कल स्कूल में किसने पढाया था ?

Who tought you in the school yesterday ?

हरि यहाँ कल किस समय आया था ?

When did hari come here yesterday ?

तुमने आज ऐसा क्यों कहा था ?

Why did you say so today ?

क्या राम घूमने गया था ?

Did ram go for a walk ?

उसने पत्र क्यों लिखा ?

Why did he write the letter ?

हमने गलती कब की ?

When did we make a mistake ?

क्या आपने खाना खाया ?

Did you eat the food ?

मै आपके पास कब आया ?

When did I come to you ?

 

Past indefinite negative interrogative sentance-

Verb Stracture-

[ WH family + did + Sub.+ not + Verb 1st form + object ? ]

नियम 1 – यदि प्रश्नवाचक वाक्य negative interrogatve हो तो मुख्या क्रिया से पहले Not या never का प्रयोग करते है

2 प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है

उदाहरण –

क्या मैंने उसे प्यार नहीं किया ?

Did I not love her ?

लोग स्टेज पर कब तक नहीं आये ?

Until when did people not come on stage?

उसने ऐसा क्यों नहीं किया ?

Why did he not do so ?

क्या उसने कभी चोरी नहीं की ?

Did he never steal ?

क्या मीरा ने तुम्हे कल नहीं बुलाया था ?

Did meera not call you

 

और भी tense के बारे में जाने –

present indefinite tense

present continuous tense 

present perfect tense

present perfect continuous tense

 

आपको ये topic अच्छा लगे तो share जरूर करे और किसी topic पर article लिखवाने के लिए कमेंट जरूर करे regularhint.com की तरफ से आपको thanks.past indefinite tense hindi

 

 

 

 

 

One thought on “Past indefinite tense hindi | उदाहरण, पहचान,नियम के साथ ,| full detail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!