आज हम जानेगे past perfect continuous tense के बारे में उसकी पहचान और उदाहरण और step by step नियन जानेगे .past perfect continuous tense
Past perfect continuous tense की पहचान
table of Contents
पहचान- किसी tense में मुख्य क्रिया के साथ या किसी tense के वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, आदि शब्द का प्रयोग होता है उसे ही past perfect continuous tense कहते है
विल्कुल वैसे ही जैसे continuous tense में होता है , फर्क सिर्फ इतना है कि यहाँ पर समय के बारे में भी बताया जाता है .
जैसे – मोहित 2 घंटे से घूम रहा था, ख़ुशी 4 दिन से नाच रही थी , कशिश 10 बजे से घूम रही थी .
Since का प्रयोग निशिचत समय के लिए और for का प्रयोग अनिशिचत समय के लिए अर्थात अवधि के लिए .
past perfect continuous tense
प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बटा होता है जो निम्न है
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
- Negative interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Past perfect continuous Affirmative Sentense
past perfect continuous tense
Verb Stracture-
[ sub + had been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration .]
नियन 1 – प्रत्येक Subject के साथ ‘had been’ लगाकर क्रिया (verb) की First Form के अंत ‘ing’ लगाते है .
2– समय की अवधि के लिए For या Since का प्रयोग करते है
Note- इस tense में had been का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह होता है , और मुख्य क्रिया के अंत में ‘ing‘ जोड़ते है .
उदाहरण –
राम 2 घंटे से घूम रहा था .
Ram had been walking for 2 hours .
वह 4 बजे से पढ रहा था .
He had been studying since 4 o’clock .
मै सुबह से गाना गा रहा था .
I had been singing a song since morning .
मै सुबह से पार्क में टहलता रहा था .
I had been walking in the park since morning .
हम चार दिन से कॉलेज जाते रहे थे
We had been going to college for four days.
वह लड़की 1997 से इस नगर में रहती रही थी
That girl had been living in this city since 1997.
तुम्हारा मित्र पिछले सोमवार से कठिन परिश्रम करता रहा था .
Your friend had been working hard since monday last .
वो तुम्हारा इंतजार 2 बजे से कर रहा था .
He had been waiting for you since 2 o’clock .
मै काफी देर से उसे ढूढ रहा था .
I had been searching him for a long .
राम कई दिनों से तुम्हारे यहाँ जा रहा था .
Ram had been going to your place for many days.
past perfect continuous tense
Past perfect continuous negative sentences
Verb Stracture-
[ Sub + had not been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration .]
नियम- इस negative sentence में had के बाद तथा been से पहले ‘Not‘ लगाते है .past perfect continuous tense
उदाहरण-
राम 2 घंटे से नहीं घूम रहा था .
Ram had not been walking for 2 hours .
वह 4 बजे से पढ नहीं रहा था .
He had not been studying since 4 o’clock .
मै सुबह से गाने नहीं गा रहा था .
I had not been singing songs since morning .
मै इस कॉलेज में 2002 से नहीं पढता रहा था .
I had not been studying in this college since 2002 .
आज सुबह से वर्षा नहीं होती रही थी .
It had not been raining since this morning .
और भी tense जानने के लिए क्लिक करे –
Past perfect continuous interrogative sentance
Verb Stracture-
[ WH family + had + subject + been + verb 1st form + ing +object + since/for + time/duration ? ]
नियम –
1- यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘क्या’ सबसे पहले हो, तो ‘क्या’ के लिए What नहीं लिखते है , ऐसे वाक्यों में प्रत्येक कर्ता के साथ सबसे पहले Had लगाते है past perfect continuous tense
2- यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में सबसे पहले ‘क्या’ न हो , बल्कि कोई प्रश्नसूचक शब्द (Question word) जैसे – कहाँ, क्यों, कब, कैसे,आदि हो , तो सर्वप्रथम दिए हुए प्रश्नसूचक शब्द की अंग्रेज़ी लिखकर प्रत्येक subject से पहले had लगाते है और फिर subject लिखकर been + verb की first form + ing लिखते है
3– प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते है .
उदाहरण-
क्या तुम्हारे भाई चार घंटे से कुछ पुस्तके खरीदते रहे थे ?
Had your brothers been buying some books for four hours ?
तुम पिछले सप्ताह से मुझे क्यों बुलाते रहे थे ?
Why had you been calling me since last week ?
क्या वह लड़की दो घंटे से निबंध याद करती रही थी ?
Had that girl been learning the essay for two hours ?
वकील साहब कुछ दिनों से न्यायालय क्यों जाते रहे थे ?
Why had the lawyer been going to the court for some days ?
क्या वह सुबह से पढ रहा था ?
Had he been studying since morning ?
वो कब से मेरा इंतज़ार कर रहा था ?
Since when had he been waiting for me ?
राम कई दिनों से लगातार क्यों पढ रहा था ?
Why had ram been continuously studying for many days ?
वह सुबह से पार्क में क्यों टहल रहा था ?
Why had he been walking in the park since morning ?
क्या वह इस कॉलेज में 2002 से पढ रहा था ?
Had he been studying in this college since 2002 ?
क्या श्याम 4 घंटे से निबंध याद कर रहा था ?
Had shyam been learning the essay for 4 hours ?
past perfect continuous tense
Past perfect continuous negative interrogative sentance
Verb Stracture-
[ WH family + had + subject + not + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration ?]
नियम – इस tense में अगर interrogative sentance Negative है तो been से पहले not लिखते है
उदाहरण –
क्या वह 4 बजे से पढ नहीं रहा था ?
Had he not been studying since 4 o’clock ?
क्या वो पढ नहीं रहा था जब से पापा गए ?
Had he not been studying since dad left ?
क्या वह लड़की दो घंटे से निबंध याद नहीं करती रही थी ?
Had that girl not been learning the essay for two hours ?
वकील साहब कुछ दिनों से न्यायालय क्यों नहीं जाते रहे थे ?
Why had the lawyer not been going to the court for some days ?
click करे और tense जानने के लिए –
present indefinit tense |
present continuous tense |
present perfect tense |
present perfect continuous tense |
past indefinite tense |
past continuous tense |
past perfect tense |
अगर हमारा article अच्छा लगे तो share जरूर और किसी topic पर article लिखने के लिए कमेंट जरूर करे regularhint.com की तरफ से thanks .past perfect continuous tense