Present perfect continuous tense in hindi | पहचान , उदाहरण, नियम के साथ full detail

आज हम present perfect continuous  tense के बारे में जानेगे उसकी पहचान और नियम उदाहरण के साथ पूरी जानकारी detail present perfect continuous tense in hindi

Present perfect continuous tense ki pahachan

table of Contents

पहचान:- किसी tense की मुख्य क्रिया के अंत में रहा है , रही है , रहे है आदि आते है और इसमे समय का भी बोध होता है उसे ही present perfect continuous tense कहते है

जैसे – राम दो घंटे से घूम रहा है , सीता चार दिन से नाच रही है ,   मै सुबह से रो रहा हु .   इन सभी में समय का बोध हो रहा है

समय के बारे में बताये जाने पर since या for का प्रयोग होता है | present perfect continuous tense in hindi

since का प्रयोग निशिचत समय के लिए और for का प्रयोग अनिशिचत समय के लिए यानि अवधि के लिए होता है

प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बटा होता है जो निम्न है

  • Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
  • Negative interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Present perfect continuous affirmative sentence 

Verb stracture:

[ sub + has /have been + verb 1st form + ing + object + since/for +time/duration ]

नियम 1He , she it और singular nouns के साथ has been लगाकर verb की first form के अंत ing लगाते है 

नियम 2I, we ,you ,they तथा plural nouns के साथ have been लगाकर verb की first form के अंत में ing लगाते है .

नियम 3 – निशिचत समय के लिए since और अनिशिचत समय के लिए समय अवधि के लिए for का प्रयोग करते है present perfect continuous tense in hindi

उदाहरण –

हम दो घंटे से इन पुस्तकों को पढते रहे है .

We have been reading these books for two hours.

तुम पांच बजे से फुटबॉल खेलते रहे है .

You have been playing football since five o’clock.

यह लड़का सुबह से रोता रहा है .

This boy has been crying since morning.

मै 2000 से इस मकान में रह रहा हूँ.

I have been living in this house since 2000.

राम दो घंटे से घूम रहा है .

Ram has been walking for two hours.

वह चार बजे से पड़ रहा है .

He has been studying since 4 o’clock .

मै सुबह से गाने गा रहा हु .

I have been singing songs since morning .

वो कल शाम से मुझसे लड़ रहा है .

He has been fighting with me since yesterday evening.

बच्चे कई दिनों से ये नाटक देख रहे है .

Children have been watching this serial for many days.

वो तुम्हारा इंतजार 2 बजे से कर रहा था .

He has been waiting for you since 2 o’clock ..

present perfect continuous tense in hindi

please share my topic on facebook any social site. present perfect continuous tense in hindi

Present perfect continuous negative sentense

Verb stracture:-

[Sub + has/have + not been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration.]

नियम:-सहायक क्रिया have/has के बाद और been से पहले not लगाते है .

इस tense में have been /has been का प्रयोग सहायक  क्रिया की तरह है तथा main verb की first फॉर्म के अंत में ing  जोड़ते है .

उदाहरण:- 

मै दो घंटे से क्रिकेट नहीं खेलता रहा हूँ .

I have not been playing cricket for two hours.

मेरे भाई इस नगर में 1997 से नहीं रहते रहे है .

My brother has not been living in this city since 1997.

राम दो घंटे से नहीं घूम रहा है .

Ram has not been walking for two hours.

वह चार बजे से नहीं पढ रहा है .

He has not been studying since 4 o’clock.

मै सुबह से गाने नहीं गा रहा हूँ .

I have not been singing songs since morning.

Present perfect continuous interrogative sentense 

Verb stracture;-

[Wh family + has/have + subject + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time/duration]

नियम :- यदि प्रश्नवाचक वाक्य में सबसे पहले  ‘क्या ‘ हो , तो ‘क्या ‘ के लिए what का प्रयोग नहीं करते है | सहायक क्रिया have/has को कर्ता (subject) के अनुसार कर्ता से पहले लगाते है

यदि  प्रश्नवाचक वाक्य में सर्वप्रथम ‘क्या’ नहीं है बल्कि प्रश्नसूचक शब्द (Question word) (जैसे – कहाँ, कब, क्यों, कैसे, क्या आदि ) वाक्य के बीच में है, तो सर्वप्रथम दिए हुए प्रश्नसूचक शब्द की अंग्रेज़ी लिखकर सहायक क्रिया have/has का प्रयोग subject के अनुसार करते है . present perfect continuous tense hindi

उदाहरण:-

राम 2 घंटे से क्यों घूम रहा है ?

Why has Ram been walking for 2 hours?

मै कब से गाने गा रहा हूँ ?

Since when have I been singing songs ?

क्या वह पिछले सप्ताह से कठिन कार्य करता रहा है ?

Has he been working hard since last week ?

वे दस बजे से क्यों खेलते रहे है ?

Why have they been playing since ten o’clock ?

तुम पिछले सोमवार से इस नगर में कहाँ रहते रहे हो ?

When have you been living in this city since monday last ?

तुम मुझे सुबह से क्यों खोज रहे हो ?

Why have you been searching me since morning ?

क्या आप 3 साल से काम कर रहे है ?

Have you been working for 3 years?

क्या आप सुबह से घूम रहे है ?

Have you been walking since morning /

मै 2 घंटे से ठण्ड से काँप रहा हु .

I have been shivering with cold for 2 hours.

सीता भगवान की पूजा कब से कर रही है ?

Since when has seeta been worshipping God?

और भी पड़े – present perfect tense

Present perfect continuous negative interrogative sentence 

verb stracture :-

  [Wh family + has/have + subject + not + been + verb  1st form + ing + object + since/for + time/duration ] 

नियम :- यह tense interrogative की तरह बनेगा ,इसमे ‘Been’ से पहले ‘Not’ लगाते है present perfect continuous tense hindi

उदाहरण:-

क्या भावना पिछली जनवरी से स्कूल नहीं आती रही है ?

Has Bhavana not been coming to school since january last ?

वो सुबह से क्यों नहीं पढ रहा है ?

Why has he not been studying since morning /

क्या वह 4 बजे से नहीं पढ रहा है ?

Has he not been studying since 4 o’clock ?

क्या आप 2 साल से काम नहीं कर रहे हो ?

Have you not been working for 2 years ?

राम 4 घंटे से क्यों नहीं घूम रहा है ?

Why has Ram not been walking for 4 hours ?

अगर हमारे article से आपने कुछ सीखा हो आपको अच्छा लगा हो तो इसको share जरूर करे present perfect continuous tense in hindi

और भी पड़ें :- 

present indefinite tense ,

presenr continuous tense,

present perfect tense

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!