आज हम जानेगे present perfect tense के बारे में उसकी पहचान उदहारण और नियम पूरी जानकारी इस article से | present perfect tense hindi
present perfect tense ki pahachan in hindi
table of Contents
पहचान:- किसी भी tense की मुख्य क्रिया के अंत में चूका है , चुकी है , चुके है , लिया है , दिया है , ली है , दी है , की है आदि शब्द आते है उस tense को present perfect tense कहते है
इस tense के वाक्यों से स्पस्ट होता है कि कार्य समाप्त हो गया है उसे समाप्त हुए अधिक समय नहीं हुआ है present perfect tense hindi
जैसे :- राम घूम चुका है , लोग घूम चुके है
प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बटा होता है जो निम्न है
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
- Negative interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Present perfect affirmative sentense in hindi
Verb stracture:-
[ Sub + has/have + verb 3rd form + object ]
नियम 1:- I , we, you , they तथा बहुवचन के कर्ताओं के साथ ‘have’ लगाकर क्रिया की third form का प्रयोग करते है |
नियम 2:– He , she ,it तथा एकवचन के कर्ताओं के साथ ‘has ‘ लगाकर क्रिया की third form का प्रयोग करते है |
Note:- इस Tense में have,has का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह है और मुख्य क्रिया की third form का प्रयोग होता है present perfect tense hindi
उदहारण :-
मैंने अपना कार्य पूरा कर लिया है |
I have done my work.
सूर्य आकाश में निकल आया है |
The sun has risen in the sky.
तुम्हारे मित्रो ने मैच जीत लिया है |
Your friends have won the match.
हम निबंध लिख चुके हैं ण|
We have written the essay.
राम स्कूल जा चूका है |
Ram has gone to school.
मै कम कर चूका हूँ |
I have done the work.
हमने तुम्हे देख लिया है |
We have seen you .
मैंने उसे एक किताब दी है |
I have given him a book.
उन बच्चो ने राम से पैसे लिए है |
Those children have taken money from ram.
उस लड़की ने स्कूटी खरीदी है |
That girl has purchased a scooty.
Present perfect negative sentense
Verb stracture:-
[ Sub + has /have + not + verb 3rd form + object .]
नियम :- इस tense की सहायक क्रिया have /has के पश्चात् तथा मुख्य क्रिया की third form से पहले ‘Not’ लगते है
Note:- ‘कभी नहीं ‘ के लिए Never का प्रयोग करते है |
उदाहरण :-
मैंने यह प्रश्न अभी तक हल नहीं किया है .
I have not solved this question yet.
उन्होंने मुझे नहीं पीटा है .
They have not beaten me.
हमने तुम्हे नहीं देखा है .
We have not seen you .
मैंने उसे कोई किताब नहीं दी है .
I have not given him any book.
अमन ने पैसे नहीं लिए है .
Aman has not taken the money.
और भी पड़े :- present indefinite tense
Present perfect Interrogative sentence
Verb Stracture:-
[ wh family + has /have + sub + verb 3rd form + object ? ]
वियम 1 ;- यदि प्रश्नवाचक वाक्य में ‘क्या ‘ सर्वप्रथम हो , तो what का प्रयोग नहीं करते है बल्कि सहायक क्रिया have या has को कर्ता के अनुसार सर्वप्रथम लिखते है
नियम 2:- यदि प्रश्नसूचक शब्द ‘क्या , क्यों , कहाँ , कैसे ‘ आदि वाक्य के बीच में हो , तो सर्वप्रथम इन शब्दों की अंग्रेजी लिखकर सहायक क्रिया have या has का प्रयोग करते है .tense के लास्ट में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है present perfect tense example in hindi
उदहारण :-
क्या राम घूमने गया है ?
Has Ram gone for a walk ?
अमन ने किताब क्यों ली है ?
Why has Aman taken the book ?
वे दोनों कहाँ गए है
Where have they both gone ?
क्या तुमने यह कार्य कर लिया है ?
Have you done this work ?
क्या तुमने सभी को खाना परोस दिया है ?
Have you served the food to all ?
Present perfect negative interrogative sentense
Verb Stracture:-
[ Wh family + has /have + sub + not + verb 3rd form + object ? ]
नियम :- यदि प्रश्नवाचक वाक्य negative भी है तो Verb की third form से पहले not लगते है .present perfect tense example in hindi
उदाहरण:-
रेलगाड़ी स्टेशन पर क्यों नहीं आई है ?
Why has the train not arrived at the station ?
मैंने क्या किया है ?
What have I done ?
क्या तुमने आज खाना नहीं बनाया है ?
Have you not cooked the food today ?
अमन ने अब तक किताब क्यों नहीं खरीदी है ?
Why has Aman not purchased the book yet ?
पिताजी ने हमें कब बुलाया है ?
When has the father called us ?
और भी पड़े :- present indefinite tense
धन्यवाद regularhint.com की तरफ से इस ब्लॉग को पड़ने के लिए अगर आपको अच्छा लगा हों तो share जरूर करे और like करे present perfect tense hindi