आज हम जानेगे past perfect tense के बारे में विस्तार से उसकी पहचान के बारे में, और उसके उदाहरण और step by step नियम के बारे में फुल detail sentence for past perfect tense
Past perfect tense की पहचान
table of Contents
पहचान- किसी tense के मुख्य क्रिया के साथ अथवा वाक्य के अंत में चूका था, चुकी थी, चुके थे,लिया था, दिया था, दी थी, ली थी, की थी आदि शब्द आये तो उसे ही past perfect tense कहते है जैसे- राम घूम चूका था, सीता नाच चुकी थी, लोग घूम चुके थे ,
इस tense के वाक्यों से स्पस्ट होता है कि कार्य समाप्त हो गया है और उसे समाप्त हुए अधिक समय नहीं हुआ है .Sentence for Past perfect tense in hindi
प्रत्येक tense चार प्रकार के sentence में बटा होता है जो निम्न है
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
- Negative interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Past perfect Affirmative Sentense
Verb stracture-
[ Subject + had + verb 3rd form + object .]
नियम 1 – इस tense Subject चाहे ‘singular ‘ हो या ‘plural’ हो दोनों के साथ ‘Had’ का प्रयोग होता है
इस tense में had का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह है और मुख्य क्रिया main verb की third form का प्रयोग होता है Sentence for Past perfect tense in hindi
उदाहरण-
राम घूमने जा चूका था .
Ram had gone for a walk .
मै घूमने गया था .
I had gone for a walk .
लोग स्टेज पर नाचे थे .
People had danced on the stage.
राम घर चला गया था .
Ram had gone to home.
हम वहा गये थे .
We had gone there.
उसने किताबे ले ली थी .
He had taken the book.
वो घूमने गया था .
He had gone for a walk.
लोग मिठाईया खा चुके थे .
People had eaten the sweets.
मै अपने माता-पिता को भेज चूका था.
I had sent my parents.
मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की थी.
I had prayed for you.
please this article share on social media. sentence for past perfect tense
Past perfect negative sentences
Verb stracture-
[ Subject + had + not + verb 3rd form + object .]
नियम– negative sentence में सहायक क्रिया (had)के बाद और मुख्य क्रिया से पहले ‘Not’ का प्रयोग करते है
उदाहरण-
अभिषेक स्कूल नहीं गया था .
Abhishek had not gone to school.
मैंने तुम्हे नहीं देखा था .
I had not seen you.
बच्चो ने होमवर्क नहीं किया था .
Students had not done the homework.
पुलिस वहां नहीं पहुंची थी .
The police had not reached there.
वह खाना नहीं खा चुका था .
He had not eaten the food.
Sentence for Past perfect tense in hindi
और भी जाने click करे – past continuous tense
Past perfect interrogative sentance
Verb stracture-
[ WH family + had + subject + verb 3rd form + object. ]
नियम– जब प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘क्या’ वाक्य के आरम्भ में हो , तो ‘क्या’ के लिए what का प्रयोग नहीं करते है , बल्कि सहायक क्रिया ‘had’ का प्रयोग करते है .
अगर प्रश्नसूचक शब्द (wh family) जैसे who, why, what, which, until when, since when, how long वाक्य के बीच में हो तो इन शब्दों की अंग्रेज़ी लिखकर सहायक क्रिया का प्रयोग करते है Sentence for Past perfect tense in hindi
वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते है
उदाहरण-
क्या राम जा चूका था ?
Had Ram left?
उसने पत्र क्यों लिखा था ?
Why had she written a letter ?
मैंने काम किसके लिए किया था ?
For whom had I done the work?
क्या मुकेश ने अपना पाठ याद कर लिया था ?
Had mukesh learnt his lesson ?
तुम क्यों चले गए थे ?
Why had you gone ?
तुमने निबंध क्यों लिखा था ?
Why had you written the essay?
किसने तुम्हे देखा था ?
Who had seen you ?
क्या रेलगाड़ी चली गयी थी ?
Had the train left ?
वह खाना क्यों खा चूके थे ?
Why had he eaten the food ?
वह आगरा क्यों जा रहा था ?
Why had he gone to agra ?
और भी tense जाने क्लिक – Past indefinite tense
Past perfect negative interrogative sentance
Verb stracture-
[ WH family + had + subject + not + verb 3rd form + object ?]
नियम- यदि प्रश्नवाचक वाक्य Negative भी हो , तो मुख्य क्रिया से पहले ‘not’ लगाते है
वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते है
उदाहरण –
क्या राम घूमने नहीं गया था ?
Had ram not gone for a walk ?
क्या लोग स्टेज पर नहीं नाचे थे ?
Had people not danced on the stage ?
उसने पत्र कब तक नहीं लिखा था ?
Until when had she not written the letter ?
क्या राम नहीं जा चूका है ?
Had ram not gone ?
मैंने तुम्हे क्यों नहीं देखा है ?
Why had I seen you ?
Sentence for Past perfect tense in hindi
और भी tenses के बारे में जाने click करे-
Present perfect continuous tense
अगर हमारा article अच्छा लगा हो तो share जरूर करे और किसी topic पर article लिखने के लिए comment जरूर करे .regularhint.com की तरफ से thanks .sentence for past perfect tense