भाग्य लक्ष्मी योजना से प्रदेश गरीब घर लड़कियों को पड़ने से लेकर शादी तक उनको समय समय पर आर्थिक लाभ देने के लिए इस योजना को योगी जी की सरकार ने चालू की है up bhagya lakshami yojana
up bhagya lakshami yojana
table of Contents
भाग्य लक्ष्मी योजना 2022:- जैसा की आप जानते है हम नई-नई योजनाओ के बारे में article लिखते रहते हे आज हम बतायेगे एक नई योजना के बारे जो लडकियों के लिए उनके जन्म से शादी तक लाभ मिलता रहेगा वो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लेकर आयी है उस योजना का नाम है उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना इस योजना के अन्तरगत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले bpl कार्ड धारक को ही लाभ मिलेगा इस योजना में लड़की के जन्म होते ही up सरकार 5100/- रूपये मुहैया कराती है ताकि बच्चे की देखरेख में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए इसके आलावा सरकार बच्ची के पढाई लिखाई के लिए भी बीच–बीच में खर्चा देती है bhagya lakshmi yojana
भाग्य लक्ष्मी योजना क्या है what is bhagya lakshami yojana
Bhagya Lakshmi Yojana के अंतर्गत देश के हर एक बालिका को इसका फायदा दिया जाएगा , अभी गरीब परिवार की सोच ऐसी है कि लड़की के जन्म होने पर उसके ऊपर खर्च कौन करेगा उसके विवाह के लिए लाखों रुपए कहां से आएंगे जिस सोच के बदौलत वह अपनी बेटी की हत्या भूर्ण में ही कर देते हैं । यह अपराध है लेकिन अभी भी ऐसा किया जा रहा है इसको देखते हुए सरकार ने भाग्यलक्ष्मी योजना को कार्य में लाया Bhagya Lakshmi Yojana ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत बेटी के जन्म होने पर उसको ₹50000 की राशि दी जाएगी और जल्दी इस योजना का लाभ महिलाओं को भी दिया जाएगा उनको इस योजना के अंतर्गत 5100 रुपये बेटी के जन्म लेने के समय दिए जाएंगे । भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए के जन्म के 1 वर्षों के भीतर ही पंजीकरण कराना अनिवार्य है । bhagya lakshmi yojana
bhagya lakshami yojana highlights
योजना का नाम | भाग्य लक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री योगी जी ने |
योजना का उददेश्य | लड़कियों को आर्थिक सहायता |
विभाग | महिला एवं वाल विकास विभाग |
राशि | 21 वर्ष के बाद 2 लाख रुपये |
पात्र | गरीब BPL कार्ड धारक |
जन्म के समय राशि | 5100/- नगद एवं 50000/-रुपये का bond |
ओफिसियल वेबसाइट | http://mahilakalyan.up.nic.in/ |
भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ Benefits of bhagya lakshami yojana
- इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी गरीब परिवार को मिलेगा
- इस योजना से लडकियों की परवरिस और अच्छी तरह होने लगेगी
- इस योजना से लड़कियों का शिक्षा का स्तर काफी अच्छा उठेगा
- इस योजना से लड़कियों की बाल मजदूरी की समस्या में काफी सुधार होगा
- इस योजना से लड़की की उम्र जब 21वर्ष हो जाती तब लड़की को करीब 2 लाख रुपया दिए जाते हे जिससे लड़कियों के बालविवाह में कमी आयेगी
- इसा योजना से जब लड़की कक्षा 6 में आती तो उसे 3000रुपये दिए जाते उसके बाद जब वह कक्षा 8 में आती तब उसे 5000 रुपये दिए जाते हे उसके बाद जब वह कक्षा 10 में आती है तब उसे 7000 रुपये दिए जाते है उसके बाद जब वह कक्षा 12 में आती तब उसे 8000 रुपये दिए जाते
- बेटी की उम्र जब 21 वर्ष हो जाती तब उसे 2 लाख रुपये दिए जाते है
- इस योजना के अंतर्गत परिवार की दो ही बेटियों को लाभ मिलेगा
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का पढाई सरकारी स्कूल में ही होनी चाहिए up bhagya lakshami yojana
और भी पड़े :- agneepath scheme सेना 4 साल के लिए भर्ती करना अग्नीवीरो की भर्ती
भाग्य लक्ष्मी योजना की पात्रता Eligibility of bhagya lakshami yojana
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के जन्म के एक माह के अन्दर आंगनवाडी केंद्र में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
- इस योजना का लाभ केवल गरीब BPL कार्ड धारको को ही मिलेगा
- यदि आप सकरी कर्मचारी हे तो आप इस योजना का लाभ के पात्र नहीं है
- इस योजना का लाभ private स्कूल में पड़ने वाली लड़की नहीं ले पायेगी केवल सरकारी स्कूल में पड़ने वाली बेटियों को ही ये लाभ मिलेगा
- परिवार की आय 2 लाख प्रतिवर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ उन लडकियों को मिलेगा जिनका जन्म 31 मार्च 2006 के बाद हुआ हो
- माता पिता उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए up bhagya lakshami yojana
भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए दस्तावेज Documents for bhagya lakshami yojana
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का उत्तर प्रदेश का मूल प्रमाण पत्र
- माता पिता का आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल
- माता पिता का आधार कार्ड
भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ मिलने का schedule
भाग्य लक्ष्मी योजना के अन्दर बेटी को अलग-अलग समय पर लाभ दिया जाता है इसके बारे में बताते हे
- इस योजना में सरकार बेटी के जन्म के समय 50000/- रुपये का bond देती है जो 21 वर्ष बाद वह bond 2 लाख रुपये का हो जाता है
- बेटी के जन्म के समय 5100/- रुपये अलग से दिए जाते है
- कक्षा 6 में 3000/-रुपये और कक्षा 8 में 5000/- रुपये और कक्षा 10 में 7000/- रुपये और कक्षा 12 में 8000/- रुपये दिए जाते है ये सारा पैसा बैंक अकाउंट में दिया जाता है bhagya lakshmi yojana
भाग्य लक्ष्मी योजना आवेदन कैसे करे how to apply bhagya lakshami yojana
इस योजना में जुड़ने के लिए इसका registration करवाना होता है वो इस प्रकार है –
- इस योजना के registration के लिए आपको अपने नजदीकी common service center यानि ई मित्र सेंटर पर जाना होगा
- इस योजना का registration मुफ्त होगा
- इस योजना के लिए उपर बताये गए जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होगे bhagya lakshmi yojana
और भी पड़े : pm कुसुम योजना
उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना
भाग्य लक्ष्मी योजना की detail अच्छी लगी हो to कम्मेंट में जरूर बताये और like और share जरूर करे up bhagya lakshami yojana